News

6/recent/ticker-posts

Smartphone Battery: जानिए आजकल स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी के न आने की वजह, Click here

Removable batteries gradually started appearing in smartphones because non-removable batteries last longer on a single charge. Also, due to no battery drain, its connections remain strong in the mobile and this makes the battery last longer.

Smartphone Battery: जानिए आजकल स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी के न आने की वजह, Click here

Smartphone Battery non removable hd
Smartphone Battery non removable hd

नये आ रहे फोन में आसानी से नहीं निकाल सकते बैटरी, ये है असली वजह

अभी जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें बैटरी अंदर ही फिक्स है। इन बैटरियों को फोन से नहीं हटाया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्टफोन से रिमूवेबल बैटरी धीरे-धीरे क्यों गायब हो रही है।

पुराने फोन में हटाई जा सकती है बैटरी | Battery can be removed in old phone

एक समय था जब मोबाइल फोन को खोलकर बैटरी को निकाला जा सकता था। कुछ लोग अतिरिक्त बैटरी अपने पास रखते थे और जब फोन अचानक डिस्चार्ज हो जाता था तो वे बैटरी को दूसरे से बदल देते थे।

बाजार में फोन से ज्यादा बैटरी हुआ करती थी। इतना ही नहीं जब मोबाइल पुराना था तो नई बैटरी उसे फिर से चालू कर देती थी। हालांकि, अब स्मार्टफोन के डिजाइन पूरी तरह से बदल चुके हैं।

इसलिए स्मार्टफोन में लाई गई नोन रिमूवेबल बैटरी

That’s why the non-removable battery was brought in the smartphone.

आपनें इस बात पर गौर किया होगा। कि मोबाइल फोन से आखिर रिमूवेबल बैटरी को क्यों हटा दिया गया है चलिए जानते है इस बारे में…

बैटरी लाइफ का ज्यादा करने के लिए | To extend battery life

स्मार्टफोन से रिमूवेबल बैटरियां धीरे-धीरे आने लगीं क्योंकि नॉन-रिमूवेबल बैटरियां एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलती हैं। साथ ही बैटरी ड्रेन नहीं होने से इसके कनेक्शन मोबाइल में मजबूत रहते हैं और इससे बैटरी ज्यादा चलती है।

मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाने के लिए | To make mobile waterproof

आजकल ज्यादातर वाटरप्रूफ मोबाइल फोन बाजार में मौजूद हैं। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो इसे वाटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता। नॉन रिमूवेबल बैटरी होने की वजह से फोन काफी अच्छे से पैक होता है।

स्मार्टफोन को पतला और हल्का करने के लिए | To make the smartphone thinner and lighter

अब लोग स्लिम फोन पसंद करने लगे हैं। इसे देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसा करने से मोबाइल पहले के मुकाबले काफी पतले हो गए, जिसे जेब में रखना बेहद आसान है।

लोगों की सुरक्षा के लिए | For the safety of the people

सबसे बड़ी बात यह है कि स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाई जा रही है। इससे बार-बार बैटरी खत्म होने की समस्या दूर हो जाती है। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा भी खत्म हो जाता है। इसके अलावा बैटरी खत्म होने की समस्या नहीं होती है।

इस जानकारी को अपने दोस्तोे के साथ जरुर शेयर करें

Posted by: Lokesh Yadav

ये भी पढिऐ

👇

Mobile, Laptop पर देर तक पढाई करने से हो रही आंखों की समस्या, जानें- क्या है बचाव
Click here 

Smartphone Battery: जानिए आजकल स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी के न आने की वजह, Click here
Click here 

Janmashtami: जानिए जन्माष्टमी मनाने का सही तरीका, ऐसे बनाऐ प्रसाद और करे पूजा
Click here